चांदी के थोक व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

राजधानी पटना में धनतेरस से पहले एक चांदी के थोक व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना रविवार (27 अक्टूबर) देर रात करीब 11.15 बजे के आसपास की है। पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके का पूरा मामला है। मृतक की पहचान चांदी के थोक व्यवसायी सह मिठाई दुकानदार अवधेश अग्रवाल के रूप में की गई है।

बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब अवधेश अग्रवाल अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। वे अपने घर के पास पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। आनन-फानन में लोग उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बाकरगंज इलाके में सनसनी फैल गई है। दुकानदारों में दिवाली से पहले इस तरह की घटना से दहशत का माहौल बन गया है।

आगरा के रहने वाले थे अवधेश अग्रवाल…

अवधेश अग्रवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे। काफी लंबे समय से वह पटना में रहकर व्यवसाय कर रहे थे। खेतान मार्केट के पास उनकी एक बड़ी मिठाई की दुकान है। इसके साथ में वह चांदी के थोक विक्रेता भी थे। वे अपने कुछ करीबी के मिठाई कारीगरों के साथ बाकरगंज में किराए के मकान में रहते थे। उनका पूरा परिवार उत्तर प्रदेश में ही रहता है।

घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं…

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पीरबहोर थाना और कदमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग  घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगालने के प्रयास में हैं। इससे अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से हत्या की गई है।

मौके पर एसएफएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अवधेश अग्रवाल काफी मिलनसार व्यक्ति थे। किसी से कोई विवाद नहीं था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि सोना-चांदी के लिए बाकरगंज एक बड़ा मार्केट है। दीपावली पर करोड़ों में कारोबार होता है। इस तरह की घटना के बाद व्यवसायियों में भी आक्रोश है। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या के पीछे कोई दुश्मनी है या फिर क्या कुछ कारण है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चांदी के थोक व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या     |     हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई मौत; एक की गंभीर, झालर लाइट लगाते वक्त हुआ हादसा     |     प्रेमी संग पत्नी ने 8 करोड़ रुपये के लिए पति की हत्या कर लाश को 800 किलोमीटर दूर लगाया ठिकाने     |     ससुराल वालों ने रची खौफनाक साजिश; लव ट्रायंगल के शक में युवक से की बर्बरता, पहले पिलाई शराब फिर आग से दागा     |     प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के बाबागंज में भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर सरेआम फायरिंग, भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ा तो जमकर कर दी पिटाई     |     धान काटने के विवाद में वृद्ध की चाकू मारकर की गई हत्या, तनाव के चलते गांव में फोर्स तैनात     |     प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका पर कुल्हाड़ी से वारकर कर दी हत्या, छः साल बच्चे को भी किया घायल     |     पिता है कि हैवान! बच्चे ने घर में कर दिया पेशाब तो पटककर मार डाला     |     पति ने दिन-रात मजदूरी कर पढ़ाया, पुलिस की नौकरी मिलते ही पत्नी ने किया बाय-बाय, पति ने एसएसपी से लगाई गुहार     |     लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के खिलाफ देशभर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, 7 शूटर्स गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000