स्विफ्ट कार को तेज रफ्तार ट्राला ने मारी टक्कर, एयरफोर्स जवान की सड़क हादसे में हुई मौत
चरखी दादरी में रावलधी-भिवानी लिंकमार्ग के समीप एक तेज रफ्तार ट्राला ने स्विफ्ट डिजायर को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार जिले के गांव बधवाना निवासी एयरफोर्स जवान की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने वीरवार को मृतक जवान का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बधवाना निवासी नितिन (23) एयरफोर्स में एलडीसी क्लर्क लगा हुआ था। वो चार साल पहले ही एयरफोर्स में भर्ती हुआ था। फिलहाल नितिन की तैनाती जोधपुर थी और वो गत 30 दिसंबर को 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। 9 जनवरी को वो उसे वापस ड्यूटी पर लौटना था। बुधवार रात वो अपनी डिजायर में सवार होकर भिवानी के नवां राजगढ़ में अपने मामा के पास जा रहा था। जब वो नारनौल-हिसार मुख्यमार्ग पर दादरी के रावलधी-भिवानी लिंकमार्ग के समीप पहुंचा तो एक ट्राला ने उसकी डिजायर को टक्कर मार दी।
हादसे में नितिन की मौत हो गई जबकि डिजायर क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात ही हादसे की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नितिन के परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। वीरवार सुबह पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस नेमृतक के चाचा नरेश के बयान पर आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया। मृतक एयरफोर्स जवान का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।