प्रयागराज के कोरांव बाजार से सटी ग्राम पंचायत पड़रिया में नीचे लटक रहे 11000 वोल्ट करंट के तार की चपेट में आकर धान की रोपाई करने जा रही युवती बुरी तरह से झुलस गई है। जानकारी के मुताबिक अंतिमा (15) पुत्री लल्लू निवासी पड़रिया थाना कोरांव दोपहर बाद तीन बजे के आसपास खेत में धान की रोपाई करने जा रही थी। रास्ते में नीचे लटक रहे 11000 बोल्ट करंट के तार की चपेट में आ गई और बुरी तरीके से झुलस गई। युवती का दाहिना हाथ व पैर झुलस गया है। परिजनों ने युवती को कोरांव बाजार के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई महीने पहले 11000 करंट के तार का खंभा टूट गया था। जिस के स्थान पर विभागीय कर्मियों ने बांस के सहारे तार को बांध दिया है। जो तार काफी नीचे लटक रहा है। पैदल आने जाने वाले लोग भी तार के संपर्क में आ जाते हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों ने नीचे लटक रहे तार के ऊपर कराने की जहमत नहीं उठाई। जिससे धान की रोपाई करने जा रही युवती हादसे का शिकार हो गई और बुरी तरीके से झुलस गई है।
विज्ञापन