खनन माड़िया द्वारा DSP सुरेंद्र सिंह की डम्पर चढ़ाकर हत्या कर देने से खट्टर सरकार के दांत हो गए हैं,खट्टे
चंडीगढ़। नूंह के तावडू इलाके में खनन माड़िया द्वारा DSP सुरेंद्र सिंह की डम्पर चढ़ा कर हत्या कर दी गयी। इस मामले में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सख्ती से कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। अनिल विज ने इस मामले पर बोलते हुए कहा खनन माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो लगायेंगें। किसी को बख्शा नही जाएगा। कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित का फरमान सुना दिया गया है। सवाल यह उठता है कि खनन माफियाओं के मनोबल ऐसे कैसे बढ़ जाते हैं जो एक अधिकारी को कुचल कर मार डालने तक की बात सोच लेते हैं और उसे अंजाम भी दे देते हैं।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। वही इस मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नूंह में हुई घटना अति दु:ख दायक है। प्रदेश में खनन माफिया पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कठोर से कठोरतम निर्णय लेते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे। माइनिंग इलाके के पास चौकिया बनाई जाएगी। माइनिंग के जाने वाले सामान और वाहनों की डेस्टिनेशन निश्चित होगी। अंतर्रराज्य बॉर्डर पर भी चौकियां लगेगी, वीर डीएसपी के परिवार को 1 करोड़ की सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने वीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। डंपर की पहचान की गई है। डंपर के मालिक की आसपास ही छिपे होने की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजे। प्रदेश के DGP और ADGP CID को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।