दहेज में बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या; शव को चबूतरे पर रखकर ससुराल वाले फरार, आरोपी पति गिरफ्तार
पूर्णिया में दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता के साथ मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। एक साल पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी। युवती की हत्या के बाद ससुराल वाले घर के चबूतरे पर लाश रखकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से FSL की टीम ने कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान भवानीपुर के तुलसी विशनपुर निवासी मुन्नी कुमारी (21) के रूप में हुई है। इधर युवती की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
एक सप्ताह पहले जान से मारने की भी दी थी धमकी…
मृतका की मां प्रमिला देवी ने बताया कि एक साल पहले ही उन्होंने अपनी बेटी मुत्री की शादी डुमरिया निवासी सदरी राम के बेटे मुन्ना राम से की थी। शादी के बाद से ही दामाद मुन्ना राम, ससुर सदरी राम, गोतनी सोनी देवी के साथ ही सास संजो देवी के द्वारा बुलेट बाइक को लेकर अक्सर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। उन लोगों ने सप्ताह भर पहले बेटी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। दोपहर में ग्रामीणों ने सूचना दी कि मेरी बेटी के ससुराल वालों ने मारपीट के बाद उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ससुराल वाले बेटी के शव को घर के चबूतरे पर रखकर फरार हो गए हैं।
शव को चबूतरे पर रख फरार हुए परिजन…
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही वो आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे। यहां बेटी के शव को चबूतरे पर रखा देख मीरगंज थाना की पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की गोतनी सोनी देवी ने अपने मायके कटिहार जिला के पोठिया के भंगहा गांव से ललन राम, मोहन राम, रवि राम, हबरी देवी, सुखो देवी, बाल्मीकि राम को बुलाकर दामाद मुत्रा राम, ससुर सदरी राम व संजो देवी के साथ मिलकर बेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची मीरगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृतका की मां प्रमिला देवी ने दहेज प्रताड़ना और हत्या को लेकर मृतका के पति, ससुर, गोतनी समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जबकि नवविवाहिता की हत्या मुख्य आरोपी मृतका के पति मुन्ना राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।