पंजाब से लौटे बेटे ने मां की चाकू गोदकर की निर्मम हत्या, खुद दी पुलिस को सूचना
कुशीनगर। जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां बेटे ने अपनी मां की ही बेरहमी से जमीन विवाद में कत्ल कर दिया. इसके बाद खुद फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में गुरुवार की शाम को बृजभूषण दूबे (48) ने अपनी 65 वर्षीय मां इसरावती देवी की चाकू से हत्या कर दी. बृजभूषण पिछले 25 वर्षों से पंजाब में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. पंजाब से गुरुवार को घर पहुंचते ही अपनी मां की चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
बृजभूषण परिवार का बड़ा बेटा है. उसके पिता सुरेंद्र दूबे की 2020 में कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई थी. तब से उनकी मां घर पर अकेली रह रही थीं. जबकि छोटा भाई अनुराग दुबे अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है. सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन में जुटी है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।