ताजमहल घूमने आए पर्यटक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बात थी बहुत छोटी; VIDEO हुआ वायरल
पर्यटकों को जहां मेहमान की दृष्टि से देखा जाता है, वहीं आगरा में एक पर्यटक के साथ जो कुछ हुआ वो शर्मसार कर देने वाला है। पर्यटक को छोटी सी गलती के लिए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वो हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आगरा के लोग अतिथियों का स्वागत शिद्दत के साथ करते हैं, लेकिन यहां दिल्ली से आए एक पर्यटक के साथ जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे। पर्यटक की गलती भी कुछ ऐसी नहीं थी कि उसे बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। वो बचने के लिए एक पेठा स्टोरी की दुकान में घुस गया, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। लाठी-डंडों सो उसकी जमकर पिटाई की गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र की बसई चौकी का है। यहां दिल्ली से एक पर्यटक कार से ताजमहल घूमने के लिए आया था। वहीं दूसरी ओर सावन के दूसरे सोमवार को लेकर परिक्रमा चल रही थी। बताया गया है कि पर्यटक की कार एक परिक्रमार्थी से छुल गई, इसी बात पर अन्य परिक्रमार्थी गुस्से से आग बबूला हो गए।आक्रोशित परिक्रमार्थियों ने पर्यटकों को पीटना शुरू कर दिया। पर्यटक अपनी गलती के लिए माफी मांगता रहा लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी गई। वह खुद की जान बचाने के लिए एक पेठा स्टोर की दुकान में घुस गया। परिक्रमार्थी लाठी और डंडों के साथ वहां भी पहुंच गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।