युवक ने दहेज के लिए शादी से किया इनकार तो युवती ने फंदे से लटककर अपनी दे दी जान
कानपुर। एक युवक ने दहेज के लिए शादी से इनकार किया तो युवती ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। शादी तय होने के बाद तिलक बीती 2 अक्टूबर को हो चुका था। युवती द्वारा सुसाईड करने के बाद उसके घरवालों ने युवक व उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया हैमामला बिधनू थानाक्षेत्र के इनायतपुर का है। जहां के रहने वाले किसान छोटेलाल ने बताया कि उनकी बेटी 19 वर्षीय सोनम उर्फ काजल चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। सोनम की शादी कानपुर देहात के हरिराम का पुरवा, रनियां के रहने वाले बराती के बेटे दिलीप से तय हुई थी। शादी के कार्ड बंट चुके थे और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ था।
10 दिन पहले दिलीप ने बेटी को फोन कर दो लाख रुपए नकद और डेढ़ तोले की सोने की चैन मांगी थी। इस बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई। छोटेलाल ने बताया कि उन्होनें इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो दिलीप ने शादी से इनकार कर दिया। बीती शुक्रवार को सोनम ने दिलीप को फिर से फोन किया और कहा कि शादी नहीं की तो वह जान दे देगी। इस पर दिलीप ने कहा कि जो करना है कर लो, वह शादी नहीं करेगा। इसके बाद वो परिवार के लोगों के साथ दिलीप के घर पहुंचे तो भी उसने शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर सोनम ने रविवार देर शाम पंखे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।