पिटाई का बदला लेने के लिए पहले की नाबालिग से दोस्ती फिर मारकर नाले में फेंका शव
गुरुग्राम में एक नाबालिग का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग पर्व उर्फ बड्डी देवीलाल कॉलोनी का निवासी था। 3 दिन पहले कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था। उसकी तलाश गुरुग्राम के सेक्टर 9A थाने में की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की और शव को नाले में फेंक दिया।
क्या है मामला…
पुलिस एसीपी जितेंद्र सिंह के अनुसार इस हत्याकांड को 9 से 10 युवकों ने मिलकर अंजाम दिया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि मृतक नाबालिग आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज थे। उसने कुछ दिन पहले सनी गैंग के एक सदस्य के साथ मारपीट की थी। इसके बाद आरोपियों ने उससे बदला लेने की साजिश रची। उन्होंने पहले मृतक से दोस्ती की, फिर उसे शराब पिलाने के बहाने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास ले गए और वहां लाठी, डंडों और ईंटों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही शव को नाले में फेंक दिया।
इस हत्या में शामिल सारे युवक 16 से 25 साल के बीच के बताए जा रहे हैं। यह तमाम युवक अपनी एक छोटी गैंग भी चलाते हैं। बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।