आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा; वोल्वो बस ने ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत, 20 यात्री घायल
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ट्रक को करीब 500 मीटर तक घसीटा चला गया। जिससे बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। 14 अन्य को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की है।
ट्रक में लदा था टाइल्स…
आगे चल रहे ट्रक में टाइल्स लदा हुआ था। औरास थाना पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास लाया गया। जहां पर बस चालक हरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों में 14 की गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दे दी गई है।