अतिक्रमण हटवाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट, पुलिस बल की थी मौजूदगी, एएसपी बोले- देख लेंगे
खरगोन जिले की टांडाबरुड ग्राम पंचायत क्षेत्र में पुलिस अमले के साथ अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज सरपंच सहित ग्रामीण और पंच देर शाम एसपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां एएसपी तरुणेंद्र सिंह से मुलाकात में शिकायती आवेदन सौंपते हुए सरपंच रोशन कुमरावत ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार दोपहर पंचायत अमले और पुलिस के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान सुभाष रामचंद्र कुमरावत, लोकेश, अंतिम द्वारा सार्वजनिक गली में गेट लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान हाथ, मुक्के से मारपीट शुरु कर दी। सुभाष ने कहा कि अभी तलवार लेकर आता हूं, काट डालेंगे। इसी दौरान वहां मौजूद कैलाश कुमरावत, सत्यनारायण, ताराचंद आदि ने बीच-बचाव किया। सरपंच ने आरोप लगाया कि इस विवाद के दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वह मुकदर्शक बने रहे और उनकी रिपोर्ट भी नहीं लिखी।
पुलिस बल ने नहीं की कोई कार्रवाई…
इधर, मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए सरपंच रोशनी कुमरावत ने बताया कि ग्राम पंचायत बरुड़ में शासकीय मार्ग पर जो अतिक्रमण कर रखा था सुभाष पिता रामचंद्र ने, जिसे तुड़वाने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से में सरपंच वहां पहुंची थी। तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करी और पुलिस जवान, टीआई सर और महिला पुलिस के होते हुए भी उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं करी और ना ही कोई बीच बचाव किया। इसलिए अब मेरी यही मांग है कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ।
अनियमितता बरतने वालों को देख लेंगे…
वहीं इस पूरे मामले में खरगोन एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि महिला सरपंच रोशनी ने एक आवेदन पत्र कार्यालय में आकर दिया है, जिस पर थाना प्रभारी बरूढ़ को लीगल एक्शन के लिए बोला गया है। साथ ही महिला सरपंच का मेडिकल कराया जा रहा है और उसमें एफआईआर करी जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा जो अनियमितता की गई है उसे भी देखा जाएगा।