कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार सालवी की (फाइल फोटो) अपराधराजस्थान राजस्थान के प्रतापगढ़ में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार, जमीन पर स्टे और पिता का नाम जुड़वाने की एवज में मांगे थे, दस हजार की घूंस By Pratibha Rajdar Last updated Sep 5, 2024 695 राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की सुहागपुरा तहसील कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक को एसीबी ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक परिवादी को विवादित भूमि पर स्टे दिलवानेऔर पिता का नाम जुड़वाने की एवज में ली गई थी। आरोपी ने 50 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन बाद में सौदा दस हजार रुपए में तय हुआ। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि विवादित भूमि पर स्टे दिलवाने और उसके पिता का नाम जुड़वाने की एवज में सुहागपुरा तहसील कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार सालवी उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी प्रतापगढ़ एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपी मुकेश कुमार सालवी को दस हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी अब मामले की जांच कर रही है। samachar 695 Share