तीन बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर में तीन बच्चों की मां पर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। तीन बच्चियों से पीछा छुड़ाने के लिए उन्हें मौत देने का फैसला कर लिया। एक बेटी की मौत हो गई जबकि परिवार की तत्परता से दो बेटियों को बचा लिया गया। पति ने मुकदमा दर्ज करवाया तो पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्विलांस के जरिये महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसने स्वीकार किया है कि अपने प्रेमी के कहने पर वह अपनी तीन बेटियों को मारने का प्रयास किया था ताकि वह आसानी से अपने प्रेमी के साथ रह सके।
अन्नू तीन बेटियों की मां थी। वह रोजान जखनिया बीआरसी के सामने चाय मिष्ठान की दुकान पर आया-जाया करती थी। इसी दौरान उसके एक फेरी वाले से नैना चार हो गए। फिर वह उसके इश्क में इस कदर पागल हुई कि जुलाई महीने में भी एक सप्ताह के लिए बगैर परिवार को जानकारी दिए फरार हो गई थी। रिश्तेदारों की मध्यस्थता से अपने ससुराल आ गय । 29 अगस्त की रात तीन बेटियों और पति को छोड़कर फुर्र हो गई। बेटियों को मारने की कोशिश की। पति चेतन ने जब अन्नू को खोजने का प्रयास किया तो वह नहीं मिली।
इस मामले में चेतन पत्नी सहित अपने साले और अन्य रिश्तेदार के खिलाफ भुड़कुड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस अन्नू को लगातार खोज रही थी। सर्विलांस के माध्यम से क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के आसपास अन्नू का लोकेशन मिला। कोतवाल तारावती और अन्य कांस्टेबल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तारावती थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्नू को सर्विलांस से मिली जानकारी पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि अपने प्रेमी के कहने पर उसने अपने तीनों बेटियों को मारने की कोशिश की थी।