अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
रतलाम। रतलाम की रिंगनोद पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पास जावरा-सीतामऊ रोड पर असावती के समीप हुए युवक के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार पत्नी ने प्रेम संबंधों के चलते पति से छुटकारा पाने के लिए अपने प्रेमी से हत्या कराई थी।
प्रेमी ने पत्थर मारकर हत्या करने के बाद युवक की बाइक व शव सड़क पर रख दुर्घटना बताने का प्रयास किया था। पुलिस आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 35 वर्षीय तगेसिंह पुत्र रूगनातसिंह निवासी ग्राम मांडवी 23 अप्रैल 2024 की रात ग्राम असावती के पास सड़क पर मृत अवस्था में व पास में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली थी।
पत्नी और दोस्त के बीच थे संबंध…
तगेसिंह के भाई कालूसिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। प्रथम दृष्टया शराब के नशे में बाइक फिसलकर गिरने से मौत होना प्रतीत हुई थी, लेकिन तगेसिंह के स्वजन ने उसकी पत्नी आरोपित 30 वर्षीय राजकुंवर व तगेसिंह के दोस्त आरोपित 28 वर्षीय उमरावसिंह डांगी के बीच प्रेम-संबंध को लेकर विवाद होने की जानकारी देकर तगेसिंह की हत्या की आशंका जताई थी।
घटना को रिक्रिएट किया
एसपी अमित कुमार एवं एएसपी राकेश खाखा ने प्रकरण का अवलोकन कर जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में मर्ग की अग्रिम जांच के लिए रिंगनोद थाना प्रभारी स्वराज डाबी को निर्देशित किया। जांच के दौरान एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने घटनास्थल पर घटना को रिक्रिएट किया और तगेसिंह की बाइक का अवलोकन किया।
दुर्घटना के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला…
इसमें बाइक के फिसलकर गिरने या दुर्घटना के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि तगेसिंह की हत्या उसकी पत्नी राजकुंवर ने अपने प्रेमी उमरावसिंह डांगी से कराई है।
पति से छुटकारा पाना चाहती थी पत्नी…
इसके बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि राजकुंवर अपने पति तगेसिंह द्वारा शराब पीकर मारपीट करने से परेशान थी और उसके उमरावसिंह से प्रेम संबंध थे। वह पति से छुटकारा पाती थी, इसलिए प्रेमी उमरावसिंह को पति की हत्या करने के लिए कहा था।
शराब पिलाकर की थी हत्या…
घटना वाली रात तगेसिंह अपने ससुराल ग्राम दमाखेड़ी से बाइक पर लौट रहा था। रास्ते में उमरावसिंह ने उसे अधिक शराब पिलाई थी। इसके बाद एटलेन के पास मारपीट व पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी और बाइक का मास्क तोड़ दिया था। इसके बाद सड़क पर बाइक व तगेसिंह का शव अलग-अलग रख दिया था ताकि किसी को भी लगे कि तगेसिंह की बाइक फिसलने से मौत हुई है।
दोनों की लोकेशन एक साथ पाई गई…
पुलिस ने मृतक तगेसिंह, उसकी पत्नी राजकुंवर व संदेही उमरावसिंह डांगी एवं प्रकरण के अन्य साक्षीगणों के मोबाइल फोन नंबरों की सीडीआर का अवलोकन किया तो उमरावसिंह व राजकुंवर के बीच मोबाइल पर लगातार बात होने व घटना के समय तगेसिंह व उमरावसिंह की लोकेशन एक साथ होना पाई गई। गवाहों ने घटना के समय बाइक का स्वीच आफ होना व चाबी मृतक तगेसिंह की जेब से मिलना बताया। इस कारण भी हत्या की बात को बल मिला। गुत्थी सुलझाने वाली टीम में एसआइ जितेंद्र कनेश, एएसआई संजय बौराना आदि शामिल थे।