बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का विराट प्रदर्शन, ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सांसद गोविल
मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए हालात खराब बने हुए हैं।बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं हमले किए जा रहे है। ये हमले इस्कॉन संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से ही हर रोज बढ़ते जा रहे हैं। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत में विरोध हो रहा है।जनमानस में आक्रोश है। हिंदू समाज आज विराट धरना-प्रदर्शन कर रहा है। शहर में 75 विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। इसमें हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल हुए।
कमिश्नरी पर एकत्र होकर बांगलादेश का पुतला जलाया गया। पैदल मार्च के दाैरान हरे राम,हरे कृष्ण गाया तो वहीं हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो के नारे लगाए गए।मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल खुद ट्रैक्टर चलाकर इस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे।शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च निकाला गया। इसमें इस्कॉन सहित पुराने शहर के व्यापारी,समाजसेवी,हिंदू संगठन सहित राजनैतिक दलों के लोग भी पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे।
भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली गई।राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम कचहरी स्थित हनुमान मंदिर से धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। साथ ही विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल, छिप्पी टैंक, पीएल शर्मा रोड से चलकर कमिश्नरी पार्क पहुंचे।
बता दें कि विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। कलक्ट्रेट और कमिश्नरी पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया।