शादी में वरमाला के दौरान फोम उड़ाने पर हुआ विवाद; युवक की लोगों ने कर दी जमकर पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत
मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरिचंदा गांव में एक शादी समारोह के दौरान वरमाला के स्टेज पर फोम उड़ाने को लेकर विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। फोम उड़ाने के विवाद में पिटाई से युवक की मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया है। पुलिस शादी के विवाद और दुर्घटना में मौत दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
मामला पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरिचंदा गांव का है। यहां वरमाला के दौरान फोम उड़ाने को लेकर विवाद बढ़ गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजीत के रुप में हुई है, जो शादी में शामिल होने अपने मामा के घर आया था। परिजनों के अनुसार, संजीत ने शादी की रस्म के दौरान फोम उड़ाया, जिससे कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान बांस से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। संजीत को तुरंत SKMCH अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि संजीत मामा की बेटी की शादी में शामिल होने भेड़यही गांव से रक्सा गांव आया था। बारातियों द्वारा दरवाजा लगने की रस्म के दौरान संजीत ने फोम उड़ाया, जिसके बाद विवाद बढ़ा और बांस से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
मामले में पुलिस ने कही ये बात…
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पिटाई के कारण मौत की बात परिजनों ने कही है, लेकिन घटनास्थल पर मृतक की बाइक पाई गई, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रही है। पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने परिजनों के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। और तथ्यों की पुष्टि के बाद कार्रवाई की जाएगी।