दिनदहाड़े लूट से दहशत; लुटेरों ने सराफ कारोबारी की कनपटी पर रखा तंमचा, लाखों के गहने और नकदी लूटकर फरार
भोजपुर के हापुड़ मार्ग स्थित किल्हौड़ा रजवाहा के समीप बाइक सवार हथियारबंद तीन लुटेरों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे सराफ राजीव वर्मा से तमंचे के बल पर लाखों रुपये की कीमत के गहने और नकदी लूट ली। लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने राजीव वर्मा की पिटाई कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
जनपद हापुड़ की न्यू शिवपुरी कॉलोनी के रहनेे वाल राजीव वर्मा सराफ है। राजीव वर्मा भोजपुर क्षेत्र के गांव त्यौड़ी-7 बिस्वा में दुकान करते है। राजीव वर्मा ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे।
आरोप है कि जैसे ही वह हापुड़ मार्ग स्थित किल्हौड़ा रजवाहा के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक कर जबरन उनकी बाइक रोक ली। लुटेरों ने राजीव की कनपटी पर तमंचा तान दिया। लुटेरों ने राजीव को आंतकित करते हुए उनसे बैग लूट लिया। बैग में सोने का कड़ा, कुंडल,अंगूठी और चेन व लाखों रूपये की नकदी थी।
लुटेरों ने सराफ की तिजौरी और बाइक की चाबी भी छीन ली। लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे हथियार हवा में लहराते हुए हापुड़ की तरफ भाग गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।