बुंदेलखंड महोत्सव में विस्फोट.... चित्रकूट बुंदेलखंड महोत्सव में विस्फोट, 3 की मौत:आतिशबाजी के लिए रखे बम में ब्लास्ट; उछलकर 2 मंजिला बिल्डिंग की छत पर जा गिरा युवक By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Feb 14, 2024 166 चित्रकूट से बड़ी खबर है। यहां बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बड़ा विस्फोट हुआ है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए रखे बम में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना तेज था कि 2-3 किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। घटनास्थल के पास जो लोग थे, उनके चीथड़े उड़ गए। किसी की खोपड़ी के टुकड़े हो गए, तो कोई उछल कर 10-15 मीटर दूर, विस्फोट में 4 लोगो की मौके पर मौत, कई घायल,आतिशबाजी के लिए लगे इंस्ट्रूमेंट में विस्फोट से हुआ बड़ा हादसा,चित्रकूट इंटर कॉलेज में चल रहा था बुंदेलखंड गौरव दिवस। समाचार 166 Share