पहले इकरार फिर शादी से इनकार; प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से की गई हत्या, बांस पर लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
बेगूसराय। पहले विवाह के लिए इकरार फिर इनकार कर देने की कीमत छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव के एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। विवाह से इनकार कर देने से गुस्साए तीन अगुआ ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी एवं शव को बांस पर लटका दिया। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को पनसल्ला निवासी 20 वर्षीय विकास दास का शव मिलने के बाद ग्रामीण चेरिया बरियारपुर-छौड़ाही सड़क पर पनसल्ला गांव में टायर जला यातायात अवरुद्ध कर दिया एवं हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्वजनों के बयान पर प्राथमिक अंकित कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला…
सोमवार की सुबह छठ पूजा के उपरांत ग्रामीण खेत की ओर गए थे। गांव से निकलते ही बांसबाड़ी में बीच रास्ते पर ही बांस पर लटकाया गया सूरज दास के 20 वर्षीय पुत्र विकास दास का शव देख हल्ला किया। ग्रामीणों का शोर सुनकर विकास के स्वजन भी पहुंचे। स्वजनों का कहना था कि विकास दीपावली में गांव आया था। रविवार को संध्या अर्घ्य के बाद घर से निकला तो सोमवार को उसका शव मिला है। पनसल्ला गांव निवासी चमरू यादव, कृष्णा यादव एवं राजीव यादव विकास का विवाह करवाना चाहते थे। लड़का और लड़की में बातचीत भी हो गई थी एवं विवाह का भी वादा हो गया था, लेकिन विकास के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे।
गला घोंटकर की गई हत्या…
समझाने पर विकास विवाह नहीं करने की बात मान गया था। इसकी जानकारी तीनों अगुआ को दे दी गई थी। मृतक के स्वजन का कहना है कि इस संबंध में गांव में पंचायती भी हुई थी और मामला निपट गया था, परंतु विवाह से इनकार करने से गुस्साए आरोपित मौका पाकर रविवार की रात्रि विकास को बहला फुसला कर गांव के बाहर सुनसान जगह में ले गए। वहां शराब पार्टी के बाद विकास का गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। दूसरी तरफ, शव मिलने की जगह से 15 मीटर दूर खाली ग्लास एवं अंग्रेजी शराब की बोतल भी फेंकी मिली। डीएसपी मंझौल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम समाप्त करवाने का प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि शराब पार्टी की बात सही नहीं है। जबरन विवाह करवाने का मामला बताया गया है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव बांस पर लटका देने की बात सामने आ रही है। तीन व्यक्ति को आरोपित किया गया है। शीघ्र ही हत्यारे गिरफ्तार होंगे।