होटल के कमरे में युवती ने की खुदखुशी, आपत्तिजनक सामान बरामद
जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के आम बागान स्थित होटल अल डोराडो के कमरा नंबर 506 में एक युवती का शव पंखे से झूलता मिला। सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी और साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने दो युवक, एक युवती के अलावा होटल के मालिक और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सिटी डीएसपी ने बताया कि होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। जिस कमरे में युवती का शव मिला है, उस कमरे में एक और लड़की थी। वहीं कमरा नंबर 504 में भी दो युवक भी थे। सभी वहीं के रहने वाले हैं और साथ में होटल आये थे। कहा जा रहा है कि सभी पार्टी करने के लिए होटल आये थे। इससे यह पता चलता है कि होटल में बगैर पुख्ता जांच के किसी को भी कमरा उपलब्ध करा दिया जाता है।
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इधर कमरा नंबर 506 में मौजूद दूसरी युवती ने बताया कि मृतका का नाम रुखसाना है। उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। उसने ही उसे यहां बुलाया था। कल रात जब वह यहां पहुंची तो रुखसाना काफी नशे में थी। उसके बाद वह कमरा नंबर 504 में चली गयी। सुबह देखा तो उसका शव फंदे से लटकता मिला।