महुआ में व्यवसायी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, आक्रोशित लोगों ने वाया नदी पुल किया जाम

हाजीपुर। स्थानीय महुआ बाजार के गोला रोड में गल्ला व्यवसायी विनोदचौधरी की गत शाम हुई गोली मारकर हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने रविवार को महुआ बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान महुआ थाने पहुंचकर लोगों ने मृत व्यवसायी के स्वजनों को न्याय दिलाने एवं व्यवसायियों को सुरक्षा दिलाने की मांग की। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने महुआ बाजार में वाया नदी पुल को जाम कर दिया। वहीं, सुबह से ही आक्रोशित लोगों ने महुआ बाजार बंद कर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आंदोलन पर उतर गए।

 

मालूम हो कि शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने महुआ बाजार गोला रोड स्थित गल्ला व्यवसायी की दुकान पर लूटपाट का विरोध करने पर व्यवासायी विनोदचौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। मालूम हो कि शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने महुआ बाजार गोला रोड स्थित गल्ला व्यवसायी की दुकान पर लूटपाट का विरोध करने पर व्यवासायी विनोदचौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस दौरान व्यवसायी के पुत्र राहुल कुमार को भी पिस्टल की बट से मारकर सिर फोड़ दिया गया है। घायल व्यवसायी पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इस दौरान पकड़ाए बदमाश के साथ आक्रोशित लोगों ने जमकर मारपीट की थी। घटना की सूचना पर पहुंची महुआ पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाए युवक को भीड़ से बचाकर एक गोदाम में बंद कर दिया। वहीं, घटनास्थल पर तनाव का माहौल देखते हुए सराय, तिसिऔता, पातेपुर, बरांटी थानाध्यक्ष सहित अन्य थाने की पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गए।

घटनास्थल पर देर रात पहुंचकर एसपी ने की जांच…

घटना के बाद देर रात एसपी ललित मोहन शर्मा, सदर-वन एसडीपीओ ओमप्रकाश, सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल, महनार एसडीपीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मृत व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी अविलंब की जाएगी एवं व्यापारियों को सुरक्षा भी दी जाएगी।

पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए लाया अस्पताल… 

महुआ बाजार में व्यवसायी को गोली मारकर भागने के दौरान पकड़े गए बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर मारपीट कर दिया। स्थानीय लोगों के चंगुल से बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल में नगर पुलिस एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में बदमाश का इलाज कराया गया है।

गोली मारने की घटना का सीसीटीवी फुटेज प्रसारित… 

गल्ला व्यवसायी को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि नकाबपोश बदमाश हाथ में हथियार लिए विनोदचौधरी से कुछ देर तक बातचीत करता है। 

इस दौरान विनोद चौधरी अपने काउंटर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन इसी दौरान बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। 

स्वजनों ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे और रुपए मांगने लगे। राहुल ने मोबाइल दे दिया। वहीं, विनोद चौधरी ने कहा कि रुपए भी दे रहे हैं, गोली मत मारना, लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। राहुल ने इसका विरोध किया तो पिस्टल से मारकर सिर फोड़ दिया।

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहाें पर छापेमारी… 

पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

घटना को लेकर एसपी द्वारा गठित टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पुलिस के अनुसार बदमाश ने अपना नाम गोरौल का सोनू शर्मा बताया है। वहीं गोली मारने वाले का नाम मजिया का सैयद और एक अन्य का नाम बताया है। उसने बताया है कि उसे बाइक चलाने के लिए लाया गया था। उसने पुलिस को बदमाशों के बारे में कई अन्य जानकारी भी दी है।

घटना में तीन नामजद बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी… 

महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृत गल्ला व्यवसायी के पुत्र राहुल कुमार के बयान पर तीन नामजद बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश दुकान पर आकर लूटपाट का प्रयास किया था। विरोध करने पर व्यवसायी विनोदचौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पिस्टल के बट से मारकर उनके पुत्र राहुल कुमार को घायल कर दिया।

बदमाशों का मनोबल बढ़ने से व्यवसायियों में आक्रोश…

महुआ के दुकानदारों ने कहा कि यह बदमाशों का मनोबल काफी बढा हुआ है। बीच बाजार एवं भीड़-भार वाले क्षेत्र में गोली मारने की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है। 

घटना के विरोध में बाजार बंद में संजय गुप्ता, अशोक चौधरी, डा. महेश चौधरी, मनोज जायसवाल, राजकमल जायसवाल, जदयू के जागेश्वर राय, लोजपा रामविलास के संजय सिंह, पूर्व उपप्रमुख सत्येंद्र राय, भगवान चौधरी, नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, पैक्स अध्यक्ष रमाशंकर यादव, पूर्व पार्षद अरुण सिंह, प्रेमा चौधरी, रमन कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार आदि शामिल थे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     महुआ में व्यवसायी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, आक्रोशित लोगों ने वाया नदी पुल किया जाम     |     दिल्ली में NDA की बड़ी बैठक; बिहार के CM नीतीश कुमार मौजूद, PM मोदी कर रहे अध्यक्षता     |     कोच्चि के पास समुद्र में हादसा; लाइबेरियाई जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी 24 लोगों को निकाला गया बाहर     |     दरिंदगी की सारी हदें पार, बारात देखने गई युवती का अपहरण कर दुष्कर्म, विरोध करने पर हत्या कर तेजाब से जलाया चेहरा     |     तीन महीने बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव; मां बोली- बेटे को मारकर फंदे से लटकाया, प्रेमिका के घर वालों ने की हत्या     |     प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का खुलासा; शराब पिलाकर की गई हत्या, कुएं में फेंका शव, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार     |     अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस     |     भीषण सड़क हादसा; ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल      |     शादी में ससुराल आए जीजा की फुफेरे सालों ने गोली मारकर की हत्या, हत्या कर डीजे पर नाचते रहे कातिल, पैंट पर खून के छींटों से बेनकाब     |     गाजियाबाद में हादसा, ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबने से सब-इंस्पेक्टर की मौत     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000