महुआ में व्यवसायी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, आक्रोशित लोगों ने वाया नदी पुल किया जाम
घटनास्थल पर देर रात पहुंचकर एसपी ने की जांच…
घटना के बाद देर रात एसपी ललित मोहन शर्मा, सदर-वन एसडीपीओ ओमप्रकाश, सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल, महनार एसडीपीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मृत व्यवसायी के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। एसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी अविलंब की जाएगी एवं व्यापारियों को सुरक्षा भी दी जाएगी।
पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए लाया अस्पताल…
महुआ बाजार में व्यवसायी को गोली मारकर भागने के दौरान पकड़े गए बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर मारपीट कर दिया। स्थानीय लोगों के चंगुल से बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल में नगर पुलिस एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में बदमाश का इलाज कराया गया है।
गोली मारने की घटना का सीसीटीवी फुटेज प्रसारित…
गल्ला व्यवसायी को गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि नकाबपोश बदमाश हाथ में हथियार लिए विनोदचौधरी से कुछ देर तक बातचीत करता है।
इस दौरान विनोद चौधरी अपने काउंटर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन इसी दौरान बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
स्वजनों ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे और रुपए मांगने लगे। राहुल ने मोबाइल दे दिया। वहीं, विनोद चौधरी ने कहा कि रुपए भी दे रहे हैं, गोली मत मारना, लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। राहुल ने इसका विरोध किया तो पिस्टल से मारकर सिर फोड़ दिया।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहाें पर छापेमारी…
पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना को लेकर एसपी द्वारा गठित टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार बदमाश ने अपना नाम गोरौल का सोनू शर्मा बताया है। वहीं गोली मारने वाले का नाम मजिया का सैयद और एक अन्य का नाम बताया है। उसने बताया है कि उसे बाइक चलाने के लिए लाया गया था। उसने पुलिस को बदमाशों के बारे में कई अन्य जानकारी भी दी है।
घटना में तीन नामजद बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी…
महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मृत गल्ला व्यवसायी के पुत्र राहुल कुमार के बयान पर तीन नामजद बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश दुकान पर आकर लूटपाट का प्रयास किया था। विरोध करने पर व्यवसायी विनोदचौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, पिस्टल के बट से मारकर उनके पुत्र राहुल कुमार को घायल कर दिया।
बदमाशों का मनोबल बढ़ने से व्यवसायियों में आक्रोश…
महुआ के दुकानदारों ने कहा कि यह बदमाशों का मनोबल काफी बढा हुआ है। बीच बाजार एवं भीड़-भार वाले क्षेत्र में गोली मारने की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है।
घटना के विरोध में बाजार बंद में संजय गुप्ता, अशोक चौधरी, डा. महेश चौधरी, मनोज जायसवाल, राजकमल जायसवाल, जदयू के जागेश्वर राय, लोजपा रामविलास के संजय सिंह, पूर्व उपप्रमुख सत्येंद्र राय, भगवान चौधरी, नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, पैक्स अध्यक्ष रमाशंकर यादव, पूर्व पार्षद अरुण सिंह, प्रेमा चौधरी, रमन कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार आदि शामिल थे।