हरियाणा के इन 7 जिलों में अभी बैन रहेगा इंटरनेट, अब इस तारीख तक बंद रहेगी सेवा
चंडीगढ़। हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद रहने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। पहले 17 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद रहेन की सीमा की बढ़ाई गई थी। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं 20 फरवरी रात 23:59 बजे तक बंद रहेंगी। किसान आंदोलन को देखते हुए इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है। अब 20 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी। आदेश में कहा गया, ‘राज्य के वर्तमान हालातों और कानून-व्यस्था की चुनौतीपूर्ण स्थिति की समीक्षा करने के बाद, तय किया गया कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा, एसएमएस सर्विस और अन्य डोंगल सेवा बंद रहेगी ताकि इंटरसेवा का इस्तेमाल भ्रामक संदेशों/अफवाहों को फैलाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में न किया जा सके।
नेटबंदी के दौरान लोग व्हॉट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि के जरिये मैसेज नहीं भेजे पाएंगे लेकिन पर्सनल मैसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS,वायस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉरपोरेट और घरेलू लाइन आदि पहले की तरह जारी रहेगी। एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट पूर्ण लागू करने समेत कई मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर जारी है। टोल का रास्ता पूर्ण तरीके से 10 फरवरी से बंद है. अब हर वर्ग पर आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है।
अब भारतीय किसान यूनियन भी करेगी प्रदर्शन…
पंजाब से शुरू हुए किसान आंदोलन के छठे दिन भारतीय किसान यूनियन ने आगामी रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि सिसोली में हुई राष्ट्रीय बैठक कई निर्णय लिए गए हैं। मान ने कहा कि 21 फरवरी के प्रदेश के सभी जिला सचिवालय पर किसान हल्ला-बोल प्रदर्शन करेंगे। किसान अपनी मांगों लेकर सरकार को ज्ञापन देंगे और पंजाब बॉर्डर पर डटे किसानों का समर्थन किया जाएगा। भाकियू नेता ने कहा कि 26 और 27 फरवरी के लिए दिल्ली जाने वाले रास्तों को लेकर ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी प्रस्ताव भेजा है जिसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी।