हरियाणा-पंजाब के लिए आज की रात है भारी,दिल्ली के लोगों के लिए चेतावनी
नई दिल्ली। मौसम के हिसाब से आने वाला समय कुछ ठीक नहीं रहने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ी उथल-पुथल का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। उच्च पर्वतीय राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तरखंड के ऊपरी इलाकों में तेज बर्फबारी का आसार जताया गया है। बता दें कि मौसम का तल्ख तेवर किसानों के लिए कतई हितकारी नहीं होने वाला है। अभी फसलें खेतों में खड़ी हैं ऐसे में मौसम की उग्रता से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचने की आशंका है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस दौरान पहाड़ी राज्यों के साथ ही उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में भी काफी तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम के तल्ख तेवर से सामान्य जनजीवन के पटरियों से उतरने की आशंका है। IMD ने मौसम को लेकर ताजा अनुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 22 फरवरी तक और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में 19 से लेकर 22 फरवरी के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी होगी।इस वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हिमपात और तेज बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ देश का मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
IMD के पूर्वानुमानों पर गौर करें तो देश के मैदानी हिस्सों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा से लेकर दिल्ली तक अफरातफरी मच सकती है। लगभग 40 से 50 किलोमीटर की तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि किसी आपदा से कम नहीं होगी। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मौसम काफी बेहतर है। दिन में धूप निकल रही है, लेकिन सुबह-शाम और रात को ठंड का असर है। ऐसे में यदि तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि होती है तो एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल जाएगा।
IMD की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमानों की मानें तो उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए काफी उथल-पुथल वाला रह सकता है। शनिवार की रात से मौसम में परिवर्तन का असर दिखने लगेगा।पंजाब के कुछ हिस्सों के साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम रौद्र रूप दिखाएगा। इससे आम जनजीवन के पटरी से उतरने की आशंका है। वहीं तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूट सकती है।इसे देखते हुए IMD ने अलर्ट जारी कर आमलोगों के साथ ही प्रशासन को भी आगाह किया है।