पंखे से लटकते मिली युवक की लाश.... छत्तीसगढ़ हत्या या आत्महत्या; पंखे से लटकी मिली युवक की लाश, जांच के बाद उठेगा मौत के राज का पर्दाफाश By Ramesh Tiwari Rajdar On Nov 19, 2023 221 कोरबा। दिलीप बिल्डकान के एचआर विभाग में कार्यरत कर्मी की फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। बता दें कि, ठेका कर्मी की लाश कैंप में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना के दौरान वह कैंप में अकेला था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि, ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरी घटना करतला थाना अंतर्गत नोनबिर्रा की है। बताया जा रहा है कि, भारत माला योजना के तहत उरगा हाटी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य की जवाबदारी दिल्ली बिल्डकॉन नामक कंपनी को दी गई है। अपराध 221 Share