BJP की करारी हार, पर्यावरण मंत्री बोले..विश्वास नहीं है, करो री-काउंटिंग
मध्य प्रदेश के श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट जहां उपचुनाव के लिए बीजेपी से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा के बीच सीधा मुकाबला है। 2024 के पहले तक रामनिवास रावत का नाम मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में लिया जाता था।
किसे कितने मिले वोट, यहां देखें…
- INC के मुकेश मल्होत्रा जीते. कुल 1,00,469 मत मिले।
- .BJP के रामनिवास रावत हारे. कुल 93,105 मत मिले।
- भारत आदिवासी पार्टी के नेतराम देवरिया सहरिया को 1,099 मत मिले।
- नोटा को 1,087 मत मिले।
- आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) की भारती पचौरी को 636 मत मिले।
- निर्दलीय रामसिंह भईया को 379 मत मिले।
- निर्दलीय छोटेलाल सेमरिया को 356 मत मिले।
- निर्दलीय अशोक आदिवासी को 345 मत मिले।
- निर्दलीय रामप्रसाद गोरछिया को 266 मत मिले।
- निर्दलीय रमेश सोलंकी को 211 मत मिले।
- निर्दलीय रमेश आदिवासी को 198 मत मिले।
- राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी की मंजू आदिवासी को 167 मत मिले।
विजयपुर में कांग्रेस और भाजपा के बाद सबसे ज्यादा वोट नोटा को…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की 21 राउंड की मतगणना पूरी हो गई. यहां चुनाव का समीकरण पूरी तरह पलट गया. लगातार आगे चल रही भाजपा 16वें राउंड से अचानक पिछड़ी और 21 राउंड में हार की आ गई. एमपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 21वें राउंड की मतगणना के बाद 93,105 मत मिले. वहीं, उन्होंने री-काउंटिंग की मांग कर दी है. भाजपा से कांग्रेस में गए मुकेश मल्होत्रा 7,364 मतों से जीत गए हैं. उन्होंने 1,00,469 मत हासिल किए हैं. बड़ी बात ये कि यहां नोटा को भी 1087 वोट मिले हैं. 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. कांग्रेस और भाजपा के बाद सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं. नोटा चौथे स्थान पर रहा।
कांग्रेस जीती, मुकेश 7,364 मतों से विजयी, भाजपा ने कहा.. करो री-काउंटिंग…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की 21 राउंड की मतगणना पूरी हो गई. यहां चुनाव का समीकरण पूरी तरह पलट गया. लगातार आगे चल रही भाजपा 16वें राउंड से अचानक पिछड़ी और नौबत हार की आ गई. एमपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 21वें राउंड की मतगणना के बाद 93,105 मत मिले. वहीं, उन्होंने री-काउंटिंग की मांग कर दी है. वहीं भाजपा से कांग्रेस में गए मुकेश मल्होत्रा 7,364 मतों से जीत गए हैं. उन्होंने 1,00,469 मत हासिल किए हैं।
कांग्रेस जीती, 21वें राउंड में मुकेश 7,228 मतों से विजयी…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 21वें राउंड की गिनती ने पूरे चुनाव का समीकरण पलट कर रख दिया. लगातार आगे चल रही भाजपा अचानक पिछड़ी और नौबत हार तक आ गई. एमपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के हारने की जानकारी मिल रही है. वहीं, भाजपा से कांग्रेस में गए मुकेश मल्होत्रा ने करीब 7,228 मतों से जीत हासिल की है. हालांकि, अभी अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
क्या अब कांग्रेस के हाथ में बाजी? 20वें राउंड में मुकेश 6,523 मतों से आगे…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 20वें राउंड की गिनती के बाद बाजी कांग्रेस के पाले में पूरी तरह जाती दिख रही है. बीजेपी के रामनिवास रावत पीछे होते जा रहे हैं. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 6,523 मतों से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस की निकल पड़ी! 18वें राउंड में मुकेश मल्होत्रा 4,747 मतों से आगे…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 18वें राउंड की गिनती के बाद बाजी कांग्रेस के पाले में जाती दिख रही है. बीजेपी के रामनिवास रावत पीछे होते जा रहे हैं. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 4,747 मतों से बढ़त बना ली है. कांग्रेस को बढ़त मिलते ही मुकेश मतगणना स्थल पहुंचे. मीडिया से बातचीत में जीतने का दावा किया. लोगों का आभार भी माना।
बाजी पलटी… 16वें राउंड में कांग्रेस आगे, मुकेश मल्होत्रा को इतने वोट…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 16वें राउंड की गिनती ने बाजी पलट दी है. बीजेपी के रामनिवास रावत पीछे हो गए हैं. इस राउंड तक उनको 74,349 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 1,842 मतों से बढ़त बना ली है. उनको 76,191 मत मिले हैं।
15वें राउंड ने चौंकाया, भाजपा-कांग्रेस के मतों में अंतर कम…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 15वें राउंड की गिनती ने चौंका दिया है. बीजेपी के रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं, लेकिन इस राउंड में वह सिर्फ 1,496 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामनिवास को अब तक 71,206 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 69,710 मत मिले हैं।
14वें राउंड की गिनती पूरी, रामनिवास 5043 वोटों से आगे…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 14वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं. रामनिवास रावत 5,043 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामनिवास को अब तक 68,574 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 63,531 मत मिले हैं।
13वें राउंड की गिनती पूरी, रामनिवास 6,487 वोटों से आगे…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 13वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं. रामनिवास रावत 6,487 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामनिवास को अब तक 65,685 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 59,198 मत मिले हैं।
12वें राउंड की गिनती पूरी, रामनिवास 5435 वोटों से आगे…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 12वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं. रामनिवास रावत 5,435 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामनिवास को अब तक 60,403 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 54,968 मत मिले हैं।
11वें राउंड की गिनती पूरी, रामनिवास 6098 वोटों से आगे…
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना में 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. बीजेपी के रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं. रामनिवास रावत 6,098 वोटों से आगे चल रहे हैं. रामनिवास को अब तक 56,367 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 50,269 मत मिले हैं।