आरोपी युवक व मृतक युवती की (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ सनकी बायफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, स्कूल से लौटते वक्त सुने मकान में लें जा कर बेरहमी से मारा By Mahfooz Khan Last updated Feb 1, 2025 349 छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 8वीं की छात्रा की सनकी युवक ने हत्या कर दी। स्कूल से लौटते समय खाली मकान में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी का है। अपराध 349 Share