भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही थी रंजिश; हाउसिंग सोसाइटी में घुसे बाइक सवारों ने मारी 3 गोलियां

मुरादाबाद में गुरुवार को सरेशाम एक भाजपा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दिल्ली रोड पर मझोला थाना क्षेत्र में स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में शाम करीब 6 बजे की है। घटना के समय भाजपा नेता अनुज चौधरी हाउसिंग सोसाइटी के अंदर ही टहल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तभी काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। अनुज चौधरी संभल जिले के एंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र में अलिया नेकपुर गांव के रहने वाले थे। पिछले कई वर्षों से वो पार्श्वनाथ प्रतिभ अपार्टमेंट के टावर 7 में फ्लैट नंबर 402 में रहते थे। 2021 में अनुज ने संभल के असमोली ब्लॉक से प्रमुख का चुनाव लड़ा था। इसी को लेकर अनुज की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीणा समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने 2 लोगों को नामजद किया है। एसएसपी ने हत्यारों की अरेस्टिंग के लिए 5 टीमों का गठन किया है। वारदात के बाद मौके पर बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए। मृतक किसान मोर्चा से भी जुड़ा था। इसलिए मौके पर भाकियू से जुड़े लोग भी पहुंचे हैं।

प्रोफेसर सोनकर बोले- पटाखों जैसी कई आवाजें सुनाई दीं…

इसी हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले केजीके कॉलेज के प्रोफेसर ने बताया कि शाम के करीब 6 बजे थे। वो अपने फ्लैट में थे। तभी उन्हें पटाखों जैसी आवाजें सुनाईं दीं। जब एक के बाद एक कई बार आवाज आई तो उन्होंने बॉलकनी में झांककर देखा। प्रोफेसर सोनकर बोले- वो जब तक बॉलकनी में आए तब तक हमलावर जा चुके थे। अनुज चौधरी जख्मी अवस्था में जमीन पर पड़े थे। उनके साथी तुरंत उन्हें कार में डालकर नया मुरादाबाद में स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

25 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में थे अनुज…

2021 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने के बाद से ही अनुज चौधरी की कुछ लोगों से रंजिश हो गई थी। हालांकि तब वो चुनाव हार गए थे। लेकिन ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठने के लिए कोशिशों में जुटे अनुज चौधरी ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी थी। सूत्रों का कहना है कि 25 अगस्त को अनुज अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में थे। इसके लिए उन्होंने बीडीसी सदस्यों को भी जुटाना शुरू कर दिया था। हमलावर मृतक के पड़ोस गांव भवालपुर के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही भाकियू के तमाम नेता भी मौके पर पहुंच गए।

बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर, 2 नामजद…

SSP हेमराज मीणा ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। गोली मारने के बाद मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों ने एक तहरीर दी है जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है। नामजद अभियुक्तों में अमित चौधरी और अनिकेत हैं। ये दोनों भी संभल जिले के असमोली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। बाकी हमलावरों को परिजनों ने अज्ञात में रखा है।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस…

घटना पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट की है। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना के बाद पुलिस अपार्टमेंट के गेट और उसके आसपास लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। हालांकि पुलिस कैमरे चेक करने पहुंची तो कुछ कैमरे खराब मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीणा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाएड को भी मौके पर बुलाया है।

SSP ने आरोपियों की गिरफ्तारी को 5 टीमें बनाईं…

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि दोनों नामजद अभियुक्तों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन कर उन्हें छापामारी के लिए रवाना किया गया है। अज्ञात अभियुक्तों के बारे में छानबीन की जा रही है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द हत्यारोपियों को अरेस्ट कर लेगी।

हमलावरों ने 2 गोली सिर में एक कंधे में मारी…

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मृतक अनुज चौधरी को हमलावरों ने तीन गोलियां मारी थीं। इनमें से 2 गोली उन्हें सिर में और एक कंधे में लगी है। पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     बूंदी में मकान मालिक के बेटे ने किया सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हुआ फरार     |     बारिश से गिरा मकान; मलबे में दब गए छह भाई-बहन, एक की मौत, दो की हालत गंभीर     |     करोड़ों का भूमि घोटाला, LDA के अफसरों और प्रापर्टी डीलरों ने नेटवर्क बनाकर बेच डाले बेशकीमती प्लॉट     |     शोहदे ने छात्रा से की छेड़छाड़, अगवा करने की कोशिश; विरोध करने पर मुंह पर थूका     |     बड़ा हादसा, गणपति विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 8 लोगों की हुई मौत     |     प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस     |     दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत,177 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट बोला-पिंजरे के तोते वाली छवि से बाहर आए सीबीआई     |     मुर्दे ने डीएम से मांगी पेंशन, सच जानकर डीएम रह गए दंग, दो अधिकारियों को कर दिया निलंबित, जानें पूरी कहानी     |     एलयू के पास धंसी सड़क, इतना बड़ा गड्ढा कि समा जाए पूरी कार, रूट किया गया डायवर्ट     |     हमसफर एक्सप्रेस में छेड़खानी के आरोप में रेल कर्मी की पीट-पीट कर की गई हत्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000