अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, माफिया विनोद के फरार भाई का आशियाना हुआ जमींदोज
गोरखपुर माफिया विनोद के भाई व 25 हजार रुपये के इनामी संजय उपाध्याय के घर पर रविवार को जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। नक्शा पास कराये बिना ही संजय ने निर्माण कराया था। कई बार नोटिस देने के बाद भी जवाब न देने पर जीडीए के पीठासीन अधिकारी ने घर गिराने का आदेश परित किया था। जिसके अनुपालन में रविवार को कार्रवाई हुई। संजय पर शाहपुर और गुलरिहा थाने में जबरिया वसूली और धमकी देने के तीन मामले दर्ज हैं।
24 मार्च 2021 को सील हुआ था बिना मानचित्र के बना मकान…
मोगलहा में संजय उपाध्याय ने 450 वर्ग मीटर में दो करोड़ रुपये की लागत से मकान बनाया है। बिना मानचित्र के मकान बनाने की शिकायत पर जीडीए के अधिकारियों ने जांच की तो मामला सही पाया। कई बार नोटिस देने के बाद भी संजय ने जवाब नहीं दिया। 24 मार्च साल-2021 को जीडीए ने मकान सील कर दिया। सुनवाई के दौरान भी संजय के उपस्थित न होने पर पीठासीन अधिकारी ने घर ध्वस्त करने का आदेश दिया था। रविवार की सुबह एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, एएसपी मानुष पारीख फोर्स के साथ पहुंचे और बिना मानचित्र के बने मकान को ध्वस्त कराया। बिना मानचित्र के बने माफिया विनोद का घर जीडीए के अधिकारियों ने 20 जून को ध्वस्त किया था। 5000 स्क्वायर फीट में माफिया ने 4.50 करोड़ की लागत से मकान का निर्माण कराया था।