घर से खेलने के लिए निकले कक्षा छह के छात्र का शव नदी में तैरता मिला.... उत्तरप्रदेशशामली घर से खेलने के लिए निकला था कक्षा छह का छात्र, नदी में तैरता मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Aug 7, 2023 226 उत्तर प्रदेश के शामली में घर से खेलने के लिए निकले कक्षा छह के छात्र का शव नदी में तैरता मिला। वह रविवार से लापता चल रहा था। काफी तलाश करने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगा था।उत्तर प्रदेश के शामली में बाबरी थाना क्षेत्र में लापता हुए एक छात्र का शव सोमवार सुबह नदी में तैरता मिला। गांव बनतीखेड़ा निवासी अरमान (12) पुत्र अमीरुद्दीन रविवार 11 बजे घर से खेलने के लिए गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने रात भर अरमान की तलाश जंगलों सहित गांव में स्थित कृष्णा नदी में की मगर उसका पता नहीं लग सका था। सोमवार की सुबह करीब 7 बजे अरमान का शव कृष्णा नदी में झाड़ी में फंसा मिला। सूचना पाते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, गांव की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में अरमान गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। उधर, अरमान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए हैं। अरमान कक्षा 6वीं का छात्र था जबकि उसके पिता अमीरुद्दीन मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। समाचार 226 Share