पच्चास हजार का इनामी बदमाश विशाल चौधरी एनकाउंटर में हुए ढेर, ताबड़तोड़ फायरिंग में पुलिसवाले भी हुए घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आतंक का पर्याय बना उखलारसी का विशाल उर्फ मोनू चौधरी शुक्रवार शाम पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। उसके सिर, छाती, पेट में छह गोलियां लगी। मोनू अपने साथी के साथ बहन सपना के घर चितौड़ा गांव में जा रहा था। रास्ते में मुरादनगर थाना क्षेत्र में चितौड़ा पुल के पास ही पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई। ताबड़तोड़ फायरिंग में मुरादनगर थाना प्रभारी की जैकेट में गाेली लगी है, जबकि दो सिपाही टिन्नू चौधरी व अरूण घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मोनू के कब्जे से विदेशी पिस्टल, कारतूस, नशीली गोलियां व थंडरबर्ड बाइक बरामद हुई हैं। उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है।
पुलिस ने रातभर की चेकिंग…
दस मिनट तक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग…
जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों और से करीब दस मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें मोनू को छह गोली लगी और बाइक समेत झाड़ियों में गिर पड़ा। उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। घायल मोनू व दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मोनू को एमएमजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर जांच-पड़ताल करने के लिए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। आरोपित मोनू के पास से एक बैग बरामद मिला है, जिसमें से सारा सामान बरामद हुआ। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, मोनू की मौत हो चुकी है। उसके साथी की तलाश में पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जल्दी ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।