रांची। चक्रवाती तूफान दाना का बाहरी बैंड बुधवार दोपहर ओडिशा (पुरी) के पूर्वी तट से टकराया,जिससे तटीय जिलों में तेज बारिश हुई। देर शाम कोल्हान,संताल और कोयलांचल में भी इसका असर नजर आया। बुधवार देर शाम के बाद कोल्हान और संताल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।वहीं दोपहर के बाद से राजधानी रांची में भी बादल छाए रहे। चक्रवाती तूफान को लेकर रेलवे भी पूरी तरह से अलर्ट है। रेलवे ने 24 और 25 अक्तूबर के लिए 170 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी हैं। इनमें रांची की भी सात ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कोलकाता में बुधवार को 15 घंटे तक उड़ानें बंद रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
गुरुवार से तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्तूबर की रात से 25 की सुबह तक तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा और बंगाल के तटों को पार करेगा।इसके बाद झारखंड में कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं।ओडिशा के तटीय जिलों में लोगों की निकासी तेज हो गई है।
झारखंड में एनडीआरएफ की नौ टीमें की गईं तैनात
एनडीआरएफ ने दाना के मद्देनजर झारखंड,ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में 56 टीमें तैनात की हैं। इनमें नौ टीमें झारखंड में तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (संचालन) मोहसिन शाहेदी ने बताया कि इन टीमों के पास खंभे और पेड़ काटने वाले उपकरण, नौकाएं, बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा और बाढ़ से बचाव के लिए उपकरण हैं। ओडिशा में 20 टीम हैं, जिनमें से एक रिजर्व है। वहीं बंगाल में 17 में से 13 रिजर्व हैं। आंध्र प्रदेश में नौ जबकि छत्तीसगढ़ में एक टीम तैनात की गई है।
क्या है बाहरी बैंड
बता दें कि बादलों,गरज संग आने वाले तूफानों की बाहरी घुमावदार पट्टियों को बाहरी बैंड कहते हैं। ये तूफान के केंद्र से दूर होती जाती हैं,जिससे प्रभावित क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होती है।