बेटे की करंट लगने से हुई मौत, सदमे में आकर मां ने भी तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम
हरदोई। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव हरहरपुर चौधरी निवासी अंकित (19) मजदूरी करता था। वर्तमान में वह हरदोई किसी काम से गया था। मंगलवार को अंकित के घर में कॉल आई कि अंकित बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी का पता चलते ही मृतक की मां सावित्री को गहरा सदमा लगा और उन्होंने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में मां-बेटे की मौत से परिवार में दुखो का पहाड़ टूट गया। रिश्तेदारों से लेकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजन बेटे का शव लेने हरदोई के लिए रवाना हो गए। अंकित और उसकी मां की मौत की जानकारी पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिस-जिसकों सूचना मिली वह मृतकों के घर पहुंचा। अंकित का शव बरेली आने के बाद मां-बेटे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।