दिल्ली के बुराड़ी में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को बदमाशों ने गोली मारी है. दोनों रात में खाना खाने के बाद नाइट वॉक पर निकले थे तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. लूट के दौरान यह वारदात हुई है. दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में लूट के दौरान वारदात की आशंका जताई जा रही है.
रमेश राज़दार एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो खुलासा इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य संपादक हैं। उन्हें शैक्षिक जीवन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि वर्ष 2000 में पत्रकारिता जगत में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को त्यागकर समाचार पत्र को ही अपना कैरियर चुन लिया। कालांतर में समाचार पत्र को छोड़ मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में कार्य किया। कुछ दिनों तक सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसी पत्रिकाओं में भी अपना योगदान दिया। डिजिटलाइजेशन का दौर शुरू हुआ तो खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की स्थापना किया। लॉ ग्रेजुएट होने के बाद पत्रकारिता जगत में ही कार्य करने की इच्छा से खुलासा इंडिया की स्थापना कर आज इस मुकाम तक पहुँच सका हूँ। वें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा धारक हैं।