यूपी एटीएस ने गोंडा से आईएसआई एजेंट को किया गिरफ्तार,पाकिस्तान भेज रहा था सैन्य ठिकानों की महत्वपूर्ण जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड एटीएस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भारतीय सैन्य ठिकानों की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने वाले गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा से आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया है। रईस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहा था। एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ के बाद रईस की गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि गोंडा के इसी तरबगंज इलाके का रहने वाला अलकायदा का संदिग्ध आतंकी सद्दाम शेख भी 15 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था।

प्रशांत कुमार विशेष महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि रईस मुंबई में अरमान नाम के शख्स के संपर्क में आया था, जिसने उसे भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए राजी किया। इतना ही नहीं उसे एक पाकिस्तानी नागरिक ने पैसे और दुबई में नौकरी देने का भी वादा किया था। पुलिस के मुताबिक 2022 में रईस को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था। हुसैन से संपर्क करने के लिए कहा गया। पुलिस ने कहा कि रईस को भारत के प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया। पुलिस के मुताबिक सलमान और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी इस अपराध में शामिल थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रईस को इस काम के एवज में 15,000 रुपये मिले थे। वह बांग्लादेश में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के संपर्क में था। रईस के खिलाफ लखनऊ एटीएस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 121 ए (युद्ध छेड़ने या युद्ध छेड़ने का प्रयास करना) और 123 (युद्ध छेड़ने की योजना को सुविधाजनक बनाने के इरादे से छिपाना) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा कि अरमान और सलमान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

हाल ही में गुजरात एटीएस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने गोरखपुर के मोहम्मद तारिक अतहर को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तारिक अतहर अबू बकर और अल बगदादी से प्रभावित था। वह मुजाहिद बनकर भारत में जिहाद और शरिया कानून लागू करने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं तारिक ने आईएसआई की सदस्यता भी ले रखी थी। वह सोशल मीडिया के जरिए तमाम युवकों को जोड़कर जिहाद के लिए अलग मॉड्यूल तैयार कर रहा था।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि तारिक अतहर टेलीग्राम के ग्रुप्स के जरिए राष्ट्र विरोधी कंटेंट को शेयर कर नौजवानों को बरगला रहा था। वह नौजवानों जोड़कर जिहादी विचारधारा का एक अलग मॉड्यूल तैयार करने में जुटा था। यूपी एटीएस ने तारिक अतहर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में यूपी एटीएस ने अपने दिए बयान में कहा कि एक ऐसा तंत्र स्थापित किया गया है, जो कि लगातार लोगों को नौकरी का झांसा देकर आईएसआई में शामिल करा रहा है और उन्हें भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल करा रहा है। हालांकि हमारी कार्रवाई जा रही है। पूरी उम्मीद है कि आगामी दिनों में इस पूरे तंत्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यूपी एटीएस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़। नकली सोना बेचने वालों के पास मिला असली सोना, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार     |     फौजी की छेड़छाड़ से परेशान शादीशुदा महिला सिपाही, 9 माह से कर रहा पीछा, नंबर बदलकर करता है फोन     |     चलती रोडवेज की 41 सवारियों से भरी बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, भागकर बचाई जान     |     लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घर पर आकर वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम     |     एसडीएम के पेशकार को 5000 रुपए रिश्वत लेते विजलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार     |     रुपए से भरा बैग लौटाना युवक को पड़ा भारी: लूट के आरोप में युवक को ही उल्टा पहुंचा दिया जेल     |     प्रधान की पिटाई से अधेड़ की मौत, परिजनों ने एसपी आवास के सामने रखा शव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप     |     हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा…नंगे पैर लेकर आई टीम, एससी-एसटी मुकदमें में प्रगति के नाम पर मांगे थे 20 हजार     |     आप नेता की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे खून से लथपथ मिली लाश     |     रांची से लापता लड़की लखनऊ में बरामद, ट्रक ड्राइवर ने रेप कर फेंका     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000