तस्करी के लिए लाई जा रही थी डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की 17 सोने की बिस्कुट, 2 तस्करों को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार

तस्करी का सोना खपाने के लिए गोरखपुर एक बड़ा बाजार बन चुका है। आए दिन अवैध रूप से लाए गए सोने की खेप यहां पकड़ी जाती है। बावजूद इसके यह खेल अभी तक बंद नहीं हुआ है। हालिया मामले में गोरखपुर जीआरपी और रेवेन्यू की टीम को बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने कोलकाता से गोरखपुर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। पूछताछ के लिए रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।

कमर में बांध कर ला रहे थे सोने के बिस्किट…

एडीजी और एसपी जीआरपी के संयुक्त नेतृत्व में गोरखपुर और देवरिया जीआरपी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को भारी मात्रा में तस्करी के सोने के साथ पकड़ा गया। जीआरपी पुलिस ने दोनों को देवरिया पार्सल के पास से गिरफ्तार किया है। अमित और नेहा वर्मा नामक दोनों तस्कर कोलकाता से सोने के 17 बिस्किट लेकर गोरखपुर आ रहे थे। दोनों ने इन बिस्किटों को कमर मैं बांध रखा था। मार्केट में इनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। तस्करों के पास इन सोने के बिस्किट के कोई वैध कागजात नहीं थे। फिलहाल रिवेन्यू इन्वेस्टिगेशन की टीम दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

क्या कहना है कि जीआरपी का…

एसपी जीआरपी अवधेश सिंह ने बताया कि मुखवीरों से हमें मंगलवार की रात सूचना मिली की दो लोग तस्करी का सोना लेकर गोरखपुर के लिए जा रहे हैं। तत्काल गोरखपुर जीआरपी और देवरिया जीआरपी की टीम से संपर्क किया गया। मौके से देवरिया जिले की नेहा वर्मा और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के 17 बिस्किट बरामद किए गए हैं। जिनका कुल वजन 2 किलो 100 ग्राम से ज्यादा है।मार्केट में इनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि बैंकॉक से कोलकाता यह सोना लाया गया था और वहां से गोरखपुर तक लाने की जिम्मेदारी हमारी थी। इसे गोरखपुर के तस्करों को सौंपना था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह उनका पहला ट्रिप है। एक ट्रिप के उन्हें 50 हजार रुपये मिलते हैं। एसपी ने बताया कि विगत अप्रैल माह में भी इसी तरह दो तस्कर को पकड़ा गया था जो बांग्लादेश से सोना लेकर गोरखपुर आये थे, दिसंबर 2022 में भी 5 किलो सोने के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पकड़े गए दोनों तस्करों को आगे की पूछताछ के लिए रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम को सौंप दिया गया है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     नेतागिरी का रौब; TI और निगम अधिकारियों के सामने पार्षद पति ने कहा- उतरवा दूंगा वर्दी, ASI ने दिखाई ‘औकात’, सीना चौड़ाकर खुद ही उतारी वर्दी, वीडियो हुआ वायरल     |     स्व0 पं0 भगवानदीन दूबे ने अपना जीवन समाज की सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये समर्पित किया- महामहिम उप राज्यपाल     |     दबंगों ने घर में घुसकर पुजारी और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला और ताबड़तोड़ की फायरिंग     |     पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने प्रतापगढ़ के जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना, प्रतापगढ़ में होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण, फैक्ट्री का हुआ शिलान्यास     |     दर्दनांक सड़क हादसा; ट्रक में घुसी मजदूरों को ले जा रही जीप, 9 लोगों की दर्दनाक मौत; कई लोग हुए घायल     |     पुलिस हिरासत में नाबालिग दलित लड़के की हुई मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप     |     अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी का सिर धड से किया अलग, बैग में भरकर पहुंचा थाने     |     पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की 4 लाख में दी सुपारी, प्रेमी के भाई ने साथियों के साथ मिलकर की हत्या     |     प्रतापगढ़।दबंगों ने सेना के जवान की जमीन पर किया कब्ज़ा-इन्साफ न मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी     |     कलयुगी बेटी ने दी मां के कत्ल की सुपारी, बोली- भैया 10 लाख लो और मार डालो     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000