तस्करी के लिए लाई जा रही थी डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की 17 सोने की बिस्कुट, 2 तस्करों को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार
तस्करी का सोना खपाने के लिए गोरखपुर एक बड़ा बाजार बन चुका है। आए दिन अवैध रूप से लाए गए सोने की खेप यहां पकड़ी जाती है। बावजूद इसके यह खेल अभी तक बंद नहीं हुआ है। हालिया मामले में गोरखपुर जीआरपी और रेवेन्यू की टीम को बड़ी सफलता मिली है, जब उन्होंने कोलकाता से गोरखपुर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सोने के बिस्किट बरामद किए हैं। पूछताछ के लिए रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम दोनों को अपने साथ ले गई है।
कमर में बांध कर ला रहे थे सोने के बिस्किट…
एडीजी और एसपी जीआरपी के संयुक्त नेतृत्व में गोरखपुर और देवरिया जीआरपी पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर दो तस्करों को भारी मात्रा में तस्करी के सोने के साथ पकड़ा गया। जीआरपी पुलिस ने दोनों को देवरिया पार्सल के पास से गिरफ्तार किया है। अमित और नेहा वर्मा नामक दोनों तस्कर कोलकाता से सोने के 17 बिस्किट लेकर गोरखपुर आ रहे थे। दोनों ने इन बिस्किटों को कमर मैं बांध रखा था। मार्केट में इनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। तस्करों के पास इन सोने के बिस्किट के कोई वैध कागजात नहीं थे। फिलहाल रिवेन्यू इन्वेस्टिगेशन की टीम दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
क्या कहना है कि जीआरपी का…
एसपी जीआरपी अवधेश सिंह ने बताया कि मुखवीरों से हमें मंगलवार की रात सूचना मिली की दो लोग तस्करी का सोना लेकर गोरखपुर के लिए जा रहे हैं। तत्काल गोरखपुर जीआरपी और देवरिया जीआरपी की टीम से संपर्क किया गया। मौके से देवरिया जिले की नेहा वर्मा और अमित वर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के 17 बिस्किट बरामद किए गए हैं। जिनका कुल वजन 2 किलो 100 ग्राम से ज्यादा है।मार्केट में इनकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि बैंकॉक से कोलकाता यह सोना लाया गया था और वहां से गोरखपुर तक लाने की जिम्मेदारी हमारी थी। इसे गोरखपुर के तस्करों को सौंपना था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह उनका पहला ट्रिप है। एक ट्रिप के उन्हें 50 हजार रुपये मिलते हैं। एसपी ने बताया कि विगत अप्रैल माह में भी इसी तरह दो तस्कर को पकड़ा गया था जो बांग्लादेश से सोना लेकर गोरखपुर आये थे, दिसंबर 2022 में भी 5 किलो सोने के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पकड़े गए दोनों तस्करों को आगे की पूछताछ के लिए रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम को सौंप दिया गया है।