लखनऊ में अमित शाह की दहाड़, कहा- तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम और 300 से अधिक सीटें जीतकर हमें दिखाना है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल के जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने अपना दल (एस) के साथ मिलकर दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव लड़े और उन्हें जीता। अमित शाह ने दहाड़ते हुए अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष-2024 में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम और 300 से अधिक सीटें जीतकर हमें दिखाना है। दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। इसलिए उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस रहता है। ये कहना गलत न होगा कि केंद्र में सत्ता की चाबी उत्तर प्रदेश की 80 सांसदों के रूप में मानी जाती है।
एनडीए सरकार में पिछड़ों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों को अमित शाह ने गिनाते हुए कहा कि पहली बार केंद्र सरकार में 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग के हैं। पहली बार सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित और पिछड़े एनडीए गठबंधन चुनाव जीतकर सांसद बने। पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर संवैधानिक मान्यता दी, एमबीबीएस और एमडी की सीटों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया और पेट्रोल पंप व गैस की एजेंसी आवंटन में भी पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। इसके साथ ही पिछड़े और गरीबों के कल्याण के लिए बड़ी संख्या में काम किए। अमित शाह ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह दल भी सरकार में रहे, मगर संवैधानिक अधिकार दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
वहीं मोदी ने प्रधानमंत्री रहते हुए न सिर्फ पिछड़ों बल्कि दलितों आदिवासियों और गरीबों के हित में काम किया। यही नहीं भारत को सुरक्षित बनाने का भी काम मोदी जी ने किया। अमित शाह ने कहा कि यूपीए की सरकार में पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे और भारत में सैनिक को मार कर चले जाते थे। उरी और पुलवामा में हमले के समय पाकिस्तान भूल गया कि अब भारत में मौनी बाबा यानी मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा। आज पूरे विश्व में भारत का गौरव मान और सम्मान बढ़ा है। अमित शाह ने अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संकल्प लें कि फिर देश में एनडीए सरकार बनाने का काम करेंगे।
देश के गृहमंत्री अमित शाह की बात सोलह आने सच है। कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की सरकार रही, इसमें सबसे अधिक नुकसान हुआ तो वह अगड़ी जातियों को हुआ। आरक्षण ब्यवस्था अब वोटबैंक की चाबी बन चुकी है। दलितों के किये बने अमोघ अस्त्र एससी/एसटी एक्ट भी राजनीति का एक हिस्सा बन चुका है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट के दुरूपयोग को देखते हुए उसे खत्म कर दिया गया था, परन्तु मोदी जी लोकसभा चुनाव-2019 से पहले उसे अध्यादेश के जरिये पुनः लाकर उसे वोटबैंक से जोड़ दिया। जिसका पूरे देश में बहुत विरोध हुआ और उस विरोध को देखते हुए मोदी जी ने अगड़ी जातियों को रिझाने के लिए कई कार्य किये। फ़िलहाल मोदी जी अपने उदेश्य में सफल रहे और पुनः सत्ता पाने में सफल रहे।