उत्तरप्रदेशरामपुर सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Mar 6, 2023 502 श्री माता वैष्णो देवी के भवन मार्ग पर सांझी छत में मंगलवार की देर शाम को सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का एक दल मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के डेल्टा कंपनी में तैनात हरियाणा का रहने वाला हेड कांस्टेबल हरजिंदर सिंह सांझी छत पर ड्यूटी पर था। मंगलवार देर शाम को उसने किसी कारण अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके की तरफ भागे तो हरजिंदर को खून से लथपथ पाया। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस का दल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। एसएसपी सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद ही हादसे के बारे में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। शव को अस्पताल में रखा गया है। बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। जवान के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। समाचार 502 Share