IPS राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, डीएस चौहान हुए सेवा निवृत
लखनऊ। राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान डीजीपी डीएस चौहान के सेवा निवृत होने के बाद अब आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। बता दें कि 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले DGP डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। वह DGP समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। वहीं यूपी के नए DGP आरके विश्वकर्मा होंगे। वे आज से प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।