दूकान बंद करके घर जा रही महिला की गला रेतकर कर दी हत्या... उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ दुकान बंद कर घर जा रही 32 वर्षीय महिला जानकी वर्मा की गला रेतकर की गई हत्या By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Mar 2, 2023 861 उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने के भाट पट्टी गांव की घटना दुकान बंद कर घर जा रही 32 वर्षीय महिला जानकी वर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर से सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेत मे शव मिला है। शव की सूचना से इलाके में मचा हड़कम्प, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ दिनों पहले महिला की दुकान को इलाकाई दबंगों ने आग के हवाले किया था। फिर से मरम्मत के बाद मृतका दो दिन से दुकान खोल रही थी। संबंधित मामले में अधिकारियों द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यावाई की जाएगी। अपराध 861 Share