सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत... उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर आवारा पशु को बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Sep 29, 2023 1,223 कुड़वार-सुलतानपुर। बाइक से घर जा रहा युवक कुत्ते को बचाने के चक्कर मे गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पीआरवी घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुची जहां मौजूद चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार देरशाम शैलेष सिंह(40)पुत्र लक्क्षन सिंह निवासी पकड़ीपुर थाना कोतवाली नगर कुड़वार सुल्तानपुर मार्ग पर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गंजेहड़ी गांव के पास पहुचे तभी सड़क पर टहल रहे आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर मे सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पीआरवी घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुची।जहां मौजूद चिकित्सक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि नगर कोतवाली को अस्पताल से सूचना गई है। नगर कोतवाली द्वारा पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराया जाएगा। समाचार 1,223 Share