प्रतापगढ़ अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने 9 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़। अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत 9 व्यक्तियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये 6 माह के लिये जनपद की सीमा से निष्कासित किया है। उन्होने थाना फतनपुर ग्राम गौरा पूरेबदल के आनन्द पुत्र जगराम, थाना कोतवाली नगर ग्राम अचलपुर के अभय सिंह पुत्र रामराज सिंह एवं ग्राम नौबस्ता के वकार अहमद पुत्र मंशा अहमद, थाना कोहड़ौर ग्राम तिवारीपुरखुर्द के मो0 एजाज उर्फ आजाद पुत्र सलीम, थाना रानीगंज ग्राम शिवगढ़ बिन्दागंज के दुर्गेश दूबे पुत्र रामाकान्त दूबे, थाना कन्धई ग्राम मधुपुर के विनोद यादव पुत्र राम चन्दर यादव एवं अजय यादव पुत्र राम करन यादव थाना पट्टी ग्राम होशियारपुर के राम कृपाल यादव उर्फ भण्डारी पुत्र राम शिरोमणि यादव एवं थाना बाघराय ग्राम भटपुरवा फूलपुर मौरी के संजय पुत्र मोती लाल को जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित किया है।