जंगल में बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से गाँव में फैली सनसनी... अपराधउत्तरप्रदेशप्रयागराज महुआ की डोरी बिनने गई बुजुर्ग महिला की जंगल में मिली लाश,गाँव में फैली सनसनी By रमेश तिवारी "राज़दार" On Jul 21, 2023 899 प्रयागराज के शंकरगढ़ में महुआ की डोरी बिनने गई बुजुर्ग महिला की शाम को जंगली बेर की झाड़ी में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बड़गड़ी गांव की 65 वर्षीय महिला पत्नी कमलाकर सिंह भदोरिया आज सुबह महुआ की डोरी बिनने अपने गांव के महुआर में गई थी। घरवालों के अनुसार वह प्रतिदिन महुआ के डोरी बिनने जाती थी। लेकिन आज दोपहर लगभग 12 एक बजे तक घर वापस आ जाती थी। लेकिन आज जब शाम 5:00 बजे तक नहीं आई तो घरवालों को चिंता हुई । घरवाले उनके पुत्र अंकित सिंह, महेंद्र सिंह आदि आस-पास के गांव में ढूंढने गए। बाद में गांव के बगल के ही एक नाले के किनारे बेर की झाड़ी में वह मृत मिली। उनके गले में उनके साड़ी का फंदा फंसा हुआ था तथा उनकी पीठ पर वजनी पत्थर रखा हुआ था। घरवालों का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है। समाचार लिखे जाने तक डॉग स्क्वायड आदि टीम आकर जांच कर रही है । शंकरगढ पुलिस मौके पर मौजूद है। 899 Share