दिवाली से पहले फिर कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.6 तीव्रता
बार-बार कियु आता है भूकंप….
भूकंप के बारे में गहरी रिसर्च करने वाले एक्सपर्टस ने दिल्ली-एनसीआर में बार-बार भूकंप आने का कारण बताया है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। इनमें दिल्ली- हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। जेएनयू के एक प्रोफेसरल के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। कब आएगा और कितना ताकतवर होगा इसके बारे में नहीं कहा जा सकता।