बिजली के खम्बे से टकराया ट्रक..... अपराध बिजली के खम्बे से टकराया ट्रक, बाल-बाल बच्चे सड़क पर चल रहे लोग By Ramesh Tiwari Rajdar On Oct 4, 2023 287 रांची : रांची के बेरियातू रोड में एक ट्रक ने बीच रोड पर लगे हुए आयरन के इलेक्ट्रिक पोल में कोलोराडो क्लैश मार दी। जिससे आयरन का पोल दो प्रदर्शन में बंट गया। दुर्घटना के तुरंत बाद बिजली गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हो सकता था। इस टक्कर में ड्राइवर और खलासी दोनों ही आउट हो गए। आवाज सुनी स्थानीय लोग और बरियातू पुलिस की टीम के दल ने मौके पर जाकर धमाका किया। जिस पोल में ट्रक ने टक्कर मारी वह काफी मजबूत थी। लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि पोल पर बिजली गिर गई और बिजली का तार भी सड़क पर गिर गया। मऊ पुलिस स्टेशन पर निरीक्षण बैरियातू पुलिस ने सबसे पहले दोनों तरफ से कालिख और बिजली विभाग को फोन कर तुरंत बिजली कटवाई दिखाई। समाचार 287 Share